Homeभीलवाड़ाजहन्नुम की आग से निजात का होता है रमजान का तीसरा अशरा

जहन्नुम की आग से निजात का होता है रमजान का तीसरा अशरा

जहन्नुम की आग से निजात का होता है रमजान का तीसरा अशरा

तीसरे असरे में एतकाफ में बैठ मांगी गुनाहों की माफी

काछोला /स्मार्ट हलचल/माहे रमजान शरीफ का पूरा महीना ही बरकतों वाला है, मगर रमजान महीने का तीसरा और अंतिम अशरा यानी 20 रमजान से 30 रमजान तक की अवधि की अपनी विशेष अहमियत है क्योंकि इसी अशरे में ” शबे-ए-कदर ” भी है। यानी पांच वह रातें जिस में एक रात की इबादत का सवाब 70 हजार रातों की इबादत के बराबर है। यह बातें जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने इफ्तारी के वक्त रोजेदारों को रमजान की फजीलत को बयान करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि रमजान के 30 दिन के रोजे को 10-10 दिन के तीन भागों में बांटा गया है जिसमें पहला अशरा रहमत, दूसरा अशरा मगफिरत और तीसरा अशरा जहन्नुम की आग से निजात (छुटकारा) का है। रमजान का 30 वां रोजा है और यह तीसरा अशरा का आखिरी दिन है। इस तीसरे आशरे में पाँच रातें ” शबे-ए-कदर ” हैं जो कि रमजान की 21, 23, 25, 27 एंव 29 तारीख़ को हैं। इस एक रात की इबादत का सवाब 70 हजार रातों की इबादत (प्रार्थना) के बराबर होता है। इसलिए हर रोजेदार को चाहिए कि वह इन रातों में खूब इबादत करे और अल्लाह ताला से अपने गुनाहों की माफी मांगे। अल्लाह अपने नेक बन्दों के बड़े से बड़े गुनाहों को भी माफ़ फरमाता है।रब से गिड़गिड़ाकर बंदा जब अपने गुनाहों की माफी मांगता है और बुराईयों से बचने के लिए दुआ करता है यह आखिरत के अकाउंट में मगफिरत की क्रेडिट है इबादत इसको लेकर मस्जिद में बैठ एतकाफ में बैठ अपने रब से गुनाहों की माफी मांगी।इस मौके पर सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी,मोहम्मद यूनुस रंगरेज,रफीक मोहम्मद मंसूरी,हाजी रमजान अली बिसायरती,मुबारिक हुसैन मंसूरी,मोहम्मद शाबीर रंगरेज,आरिफ मोहम्मद,मुबारिक रंगरेज,नन्हे खान, शाहरुख, अकरम,साहिल,इरफान ,फिरोज,बंटी आसिफ मंसुरी,सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद थे।

ईदुलफितर आज -माहे रमजान बरकतों,रहमतों और मगफिरत वाले माहे रमजान के 30 रोजे पूरे मुकम्मल होने के बाद गुरुवार को ईदुल फितर (मीठी ईद) का पर्व मनाया जाएगा।सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सदर बाजार स्तिथ जामा मस्जिद से मौलाना मोहम्मद शाह आलम की अगुवाई में जलसा निकाला जाएगा।जहाँ बाई पास स्तिथ ईदगाह पर मुख्य नमाज सवा नो बजे अदा की जाएगी

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES