पूर्व सभापति ने पति पत्नी पर दर्ज करवाया हनीट्रैप का मामला।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ के बहुचर्चित नेताजी महिला वाले मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है, अब पूर्व सभापति संदीप शर्मा ने एक विवाहित महिला और उसके पति के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग कि है।चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति एव कोंग्रेस नेता संदीप शर्मा ने चित्तौड़गढ़ सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि एक महिला ने पहले मेरे से खुद की इच्छा से नजदीकियां बनाई, मेरे साथ नजदीकी सम्बन्ध बनाये जिसमे खुद उसका पति हमेशा साथ देता रहा उसने भावनात्मक रूप से जुड़ाव करते हुए मेरे से लाखों रुपये वसूल लिए, फिर मेने उसके झाल से निकलने का प्रयास किया तो जबरन मेरे ऊपर दबाव बनाया और मंगलसूत्र पहनाने की जिद करने लगी मेने मना किया तो ब्लैक मेल करते हुए मरने एव मेरे ऊपर बलात्कार सहित विभिन धारा में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी में डरकर व दबाव में आकर मंगलसूत्र पहनाया तो खुद महिला ने ही उसका वीडियो बनाया, सारे फ़ोटो वीडियो भी इसी ने वायरल किये है और समय समय पर दोनों पति पत्नी मेरे से लाखों रुपये कभी ऑनलाइन तो कभी केस हड़पते रहे अंत मे जब इन्होंने मेरे से 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम की डिमांड की ओर चंडीगढ़ में एक 3 बीएचके फ्लेट दिलाने की मांग की। मेने कहा अब में तुम लोगों को कुछ नही दे सकता मेरे पास पैसे खत्म हो गए तो उन लोगों ने मेरी होटल रॉयल इन मे पार्टनरशिप कि डिमांड कर दी, मेरे मना करने पर इन्होंने मेरे राजनीतिक केरियर को बदनाम करने और मेरे ऊपर दबाव बनाने के उद्देश्य से मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है जो कि झूटी रिपोर्ट है।
राजनीतिक दबाव में करवाई झूटी रिपोर्ट
प्रार्थी संदीप शर्मा ने बताया कि यह पूरा मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है और इसमे एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर एक बड़े कोंग्रेस नेता का पूरा हाथ है, आरोपी महिला और उसके पति ने इन दोनों नेताओं से मिलीभगत कर इनके दबाव में मेरे ऊपर झूटी रिपोर्ट करवाकर मुझे बदनाम करने एवं मेरे से मोटी रकम वसूलने का प्रयास किया है, मामले की जांच करते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जावे।
रिपोर्ट दर्ज हुई है, आगे की कार्यवाही जारी है:
मामले में सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि संदीप शर्मा द्वारा एक महिला एवं उसके पति के खिलाफ हनीट्रैप की रिपोर्ट दी है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।