सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी से गुहार लगाई। उनका कहना था कि थाना गंगोह पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता खुशी पुत्री सोनू निवासी ग्राम सलालपुर थाना गंगोह ने शिकायती पत्र मे कहा कि वो एक गरीब किसान परिवार से है 16 नवंबर को शाम अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रही थी। तभी दबंग किस्म के तीन-चार व्यक्ति वहां पहुंचे और उसके मां-बाप के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थीया ने बताया कि वह उनकी जमीन को कबजा करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। जिससे उसके पिता की रीड की हड्डी टूट गई और वो जिला अस्पताल में भर्ती हैं। प्रार्थीया ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


