Homeराज्यउत्तर प्रदेशपत्रकार हत्याकाण्ड पर सीजेए ने उठाई कार्यवाही की मांग, ग्रह मंत्रालय को...

पत्रकार हत्याकाण्ड पर सीजेए ने उठाई कार्यवाही की मांग, ग्रह मंत्रालय को लिखा पत्र

लखनऊ (ब्यूरो) स्मार्ट हलचल/पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोलियों से की गई निर्मम हत्या की निंदा एवं न्याय की मांग होना शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में रविवार को गूगल मीट के माध्यम से साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी की गई जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा किया। इस बैठक में देशभर से दर्जनों की तादाद में पत्रकारों के साथ ही अन्य विधा के कलमकारों ने शिरकत कर अपनी बात रखी।
——————————————-
– संस्थापिका पुष्पा पांड्या, संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने मजबूती से रखी अपनी बात।
– राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने अध्यक्षता करते हुए सख्त कानून की रखी मांग।
– सीजेए के साथ ही आईएफएसएमएन व वी द प्यूपिल भी उतरा मैदान में।
———————————————
सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकाण्ड पर सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, तत्पश्चात इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (आईएफएसएमएन) की कार्यवाहक अध्यक्ष तथा सामाजिक संगठन वी द प्यूपिल की अध्यक्ष मंजू सुराणा ने पत्रकार हित में ग्रह मंत्री अमित शाह से मिलकर पत्रकारों के साथ होने वाले अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने का सुझाव दिया।
इसी कड़ी में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि पहले दैनिक जागरण संस्थान से मिलकर उनकी ओर से कार्यवाही की क्या रुपरेखा है, ये भी जानना चाहिए, नहीं तो जो हमसे हो सकेगा वो हम करेंगे।
वहीं संगठन की संस्थापिका पुष्पा पांड्या ने कहा कि आज कल देखा जा रहा है कि पुलिस निर्दोषों पर शिकायत दर्ज की जा रही है। इसलिए पहले सिस्टम पर कार्यवाही तय कराई जाये ओर पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दिया जाना चाहिए, ताकि पत्रकारिता जिन्दा रहे। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारों की हत्या के रूप में पत्रकारिता की आवाज और विचारधारा की मौत हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकरण में हमारे संगठन की ओर से ग्रह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी के साथ ही डीजीपी यूपी पुलिस और जिलाधिकारी सीतापुर को पत्र लिखकर, शहीद पत्रकार के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजा एवं भरण – पोषण हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की गयी है।
वहीं राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं संस्थापक सदस्य मधुसूदन डोरिया द्वारा मामले को भारतीय प्रेस परिषद एवं सूचना प्रसारण मंत्री के साथ ही महामहिम राज्यपाल से न्याय हेतु गुहार लगाने की बात कही है। वहीं उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दिल्ली – एनसीआर के प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन कमाल अहमद खान के साथ ही कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रयागराज जिला इकाई के पदाधिकारियों ने एक राय होकर पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध धरना – प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने की बात कही है।
वहीं संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य आशीष तिवारी ने कहा कि आज तो पत्रकारों को अपनी कलम रख और रोक देनी चाहिए क्यूंकि आज हमारा ये पत्रकार भाई मारा गया है, अगला नंबर किसका हो पता नहीं। आज जरूरत है सभी पत्रकारों को एक मंच पर आकर, एकता सुर में आवाज उठाने की तभी वो सुरक्षित हो सकेंगे।
इस दौरान त्रिभुवन सिंह, शारिब कमर अज़मी, प्रदीप कुमार, धीर सिंह यादव, सुनील श्रीवास्तव, महेश चौधरी, अनिल विश्वकर्मा, सुशीला सिंह, कमरुल निशा, एडवोकेट जावेद खान, करम मोहम्मद, सोनू विश्वकर्मा, बाल किशन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, फरयाद खान, विपिन सिंह, कृष्णा पाठक, विवेक सिन्हा, अभिषेक सिंह, वसीम खान, साजिद सिद्दीकी सहित दर्जनों की तादाद में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य संगठनों के पत्रकार उपस्थित रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES