तीन दिन में गिरफ्तारी न करने पर धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पीड़िता के साथ गैंगरेप के आरोपियों को पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।वही इस मामले में भीम सेना ने शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। और तीन दिन में गिरफ्तारी न करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इधर डीएसपी जोगिंदर सिंह राजावत ने बताया कि मामले में पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है।और दो टीमें बनाकर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को 11 जुलाई को कुछ युवक बहला फुसलाकर कर लें गये। और उसके साथ गैंगरेप किया।