Homeराजस्थानअलवरबोनस प्लस बोनस अंक की माँग मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को...

बोनस प्लस बोनस अंक की माँग मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को खून से लिखकर भेजे पत्र

हिंडौन सिटी।स्मार्ट हलचल| बोनस अंक एवं मेरिट आधारित नवीन भर्ती की मांग को लेकर पैरामेडिकल संघर्ष समिति द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को सोनू गारुवाल एवं जीतेन्द्र रक्षवाल के नेतृत्व में खून से लिखकर पत्र भेजे।

खून से लिखें पत्र में बताया गया कि प्रदेश में संविदा एवं निविदा पर कार्यरत पैरामेडिकल कर्मियों की लंबे समय से न्यायोचित मांगें लंबित हैं। लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पैरामेडिकल संवर्गों के कई पद रिक्त होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और योग्य युवाओं को रोजगार का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
संघर्ष समिति ने मांग रखी कि आगामी भर्ती प्रक्रिया 1965 के नियमों के अनुसार मेरिट एवं 10, 20, 30 बोनस अंकों के आधार पर शीघ्र प्रारंभ की होनी चाहिए जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल सके और कर्मचारियों को न्याय मिल सके। पैरामेडिकल संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई कि
सरकार शीघ्र ही स्वास्थ्यकर्मियों के हित में सकारात्मक निर्णय लेकर और लंबित मांगों का समाधान निकालेगी ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES