प्रदर्शनकारियों को 15 नवम्बर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के दिये गये आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने रोड पर से हटाया जाम।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|नेशनल हाईवे 52 से सिलोर होते हुए गरड़दा जाने वाले 42 किलोमीटर लंबे रोड पर सीसी सडक निर्माण की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने सिलोर में जाम लगा दिया।जाम की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, उसके बाद तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो से समझाईश कर जाम खुलवाया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है 15 नवंबर तक सीसी सडक का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग करीब 50 गांवों को जोडता है, लेकिन बीते 35 वर्षों से इस सडक की कोई मरम्मत या देखरेख नहीं हुई है। नतीजतन, आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और वाहनों चालकों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है।
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा
चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्ववर्ती सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए 184 करोड रुपये का बजट आवंटित किया था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया। इससे आमजन में भारी नाराजगी है।
ग्रामवासियों ने बताया कि यह सडक क्षेत्र की एकमात्र मुख्य सडक है, जिस पर रोजाना भारी वाहनों की आवाजाही होती है। खराब सडक की वजह से वाहन अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और लोग चोटिल भी हो रहे हैं। इसके अलावा अडाणी विलमार के पास सडक के दोनों किनारों पर भारी वाहनों का जमावडा लगा रहने से ग्रामीणों को अस्पताल, कोर्ट, थाना जैसे जरूरी कार्यों के लिए आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सिलोर से गरडदा तक 42 किलोमीटर सडक का सीसी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामवासी अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने को मजबूर होंगे, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया।


