स्मार्ट हलचल/सूरौठ। ग्राम पंचायत शेरपुर के सरपंच लाखन सिंह जाटव सहित काफी ग्रामीणों ने करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को पत्र भेजकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुर से गांव खेड़ी हैवत को जाने वाले रास्ते में सड़क बनवाने की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव शेरपुर में उप तहसील कार्यालय के लिए आवंटित भूमि से खिजूरी तक डामर सड़क बनवाने की मांग करौली विधायक से की है। शेरपुर सरपंच लखन सिंह जाटव, ग्रामीण अमृत, मनोज, सियाराम आदि ने पत्र में उल्लेख किया है कि शेरपुर सीएचसी से खेड़ी हैवत को जाने वाले रास्ते में पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सड़क बनवाना बहुत जरूरी है।