बानसूर। स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के ग्राम बबेड़ी में पनियाला सें बड़ौदा मेव नेशनल हाईवे पर सर्विस लाइन निर्माण व कट बनानें की मांग को लेकर संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा नेता अंकुर दायमा ने बैठक में पहुंचकर संघर्ष समिति की मांग कों अपना समर्थन दिया। दायमा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सर्विस रोड़ निर्माण और बबेड़ी मोड़ पर कट बनवाने की मांग को सरकार के सामने रखने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इससे आसपास के गांवों का बड़े शहरों से संपर्क बेहतर होगा। किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी। दायमा ने बताया कि वे संघर्ष समिति के साथ स्थानीय सांसद राव राजेंद्र सिंह से मिलकर ग्रामीणों की समस्या उनके समक्ष रखेंगे। बैठक में संघर्ष समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद रहें ।