Homeभीलवाड़ाशाहपुराशाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग का छठा स्मरणपत्र मुख्यमंत्री...

शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग का छठा स्मरणपत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया

राजेन्द्र खटीक

शाहपुरा-स्मार्ट हलचल|अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग का स्मरण पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया की अगवाई में उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम छठा समरण पत्र दिया गया और शाहपुरा को जिला बनाने का किया वादा याद दिलाया। संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि पूर्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री की जयपुर में शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में वार्ता हुई और शाहपुरा को वापस जिला बनाने का सकारात्मक आश्वासन मिला था। परन्तु सरकार ने 6 माह बीतने के बाद भी शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा नहीं दिया जिससे आमजन में आक्रोश है। संघर्ष समिति जनता से किये वादों के लिए कटिबद्ध है। संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र जिला बहाली नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा और संयोजक रामप्रसाद जाट ने कहा कि सरकार जल्दी शाहपुरा को जिला घोषित करें अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ,संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, मोहम्मद शरीफ, विवेक दाधीच, अधिवक्ता योगेंद्र सिंह भाटी, अरविंद सिंह राणावत, अंकित मालू, राहुल पारीक, प्रॉपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मेहता, कपड़ा व्यवसायिक संगठन के अध्यक्ष ओम सिंधी, संघर्ष समिति सदस्य सत्यनारायण पाठक, नजीर मोहम्मद, प्रवीण पारीक, सुनील मिश्रा, मदनलाल कंडारा, छोटू रंगरेज, धनराज जीनगर, मूलसिंह सोदा, रामलाल वर्मा, रमेश मालू, रामस्वरूप खटीक, सुनील पाराशर, अरुण राव, भंवर लाल बेरवा, रामचंद्र रेगर,अभय गुर्जर सहित कई सदस्य एव शाहपुरा के आमजन मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES