राजसमन्द।स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत नमाना के ग्राम नमाना के वार्ड संख्या 4 , नैनपुरिया एवं मानपुरा में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं होने से महिलाओं एवं बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी गंभीर समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि बागेरी जल योजना से कनेक्शन जोड़कर नमाना वार्ड 4, नैनपुरिया एवं मानपुरा तक शीघ्र सप्लाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। संबंधित अधिकारी ने 15 दिन के भीतर पानी देने का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रभु लाल, चुन्नीलाल, परसराम, सम्पतलाल , मोहन गायरी , पप्पू लाल कीर , नारायण भील , कालूराम कुमावत , देवीलाल , राधेश्याम , आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे । ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करेगा ।