Homeराजस्थानअलवरबिजली कनेक्शन की मांग पूरी न होने पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा...

बिजली कनेक्शन की मांग पूरी न होने पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक

बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चतरपुरा में बिजली का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने से नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की मां की कहना है कि ट्रांसफॉर्मर का डिमांड नोटिस जाम कराने के लिए 18 महीने पहले उसका मंगलसूत्र तक बिक गया। मगर डेढ़ साल बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा तो नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। साढे 5 घंटे बाद युवक को नीचे उतारा जा सका। चतरपुरा निवासी राकेश दायमा ने बताया-सुबह 10 बजे सूचना मिली कि गांव के मुख्य बस स्टैंड पर लगे मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया है। युवक की पहचान पवन सिंह शेखावत निवासी नीमूचाणा के रूप में हुई। इसके बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। 11 बजे बासदयाल थाना एसएचओ प्रदीप शेखावत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और युवक से बातचीत शुरू की।

राकेश दायमा ने बताया- पवन सिंह ने बताया कि 28 मई 2024 को कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जमा कराया था।

मां बोली-मंगलसूत्र बेचकर डिमांड नोटिस जमा कराया पवन की मां धर्मा देवी ने बताया-मैने अपना मंगलसूत्र बेचकर डिमांड नोटिस जमा कराया। 18 महीने हो चुके हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। विभाग के कर्मचारी हर बार कोई ना कोई बहाना देते हैं। परेशान होकर मेरे बेटे ने आज ये कदम उठाया है।

AEN बोले-दोनों भाईयों में विवाद की वजह से लग रहा समय बानसूर में बिजली विभाग के AEN नितिन गुप्ता ने बताया-दोनों परिवार में विवाद है। जिस खसरा नंबर से युवक ने अप्लाई किया है। उसमें से पवन सिंह के पिता के भाई का परिवार बिजली के तार नहीं ले जाने दे रहा है। इसी वजह से प्रक्रिया में समय लग रहा है। युवक को नीचे उतार लिया है। परिजनों से बातचीत कर बिजली के पोल लगाए जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES