Homeराज्यDemand for employment of local youth:-स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग को...

Demand for employment of local youth:-स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर कृषक शक्ति संगठन कम्पनियों पर करेगा तालाबंदी

11 अगस्त को जेवर विधानसभा के रुस्तमपुर गांव में एक बहुत बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा

राजेश कोछड़

नोएडा-स्मार्ट हलचल/आज भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर एवं संचालन जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया की संगठन द्वारा आने वाली 11 अगस्त को जेवर विधानसभा के रुस्तमपुर गांव में एक बहुत बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग पर जल्द ही निजी कम्पनियों की तालाबंदी की जाएगी। संगठन द्वारा पूर्व में भी स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग को मजबूती से उठाया है। संगठन पिछले लगभग तीन वर्षों से स्थानीय नौजवानों के रोजगार की मांग पर आन्दोलनरित है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर नें जल्द ही एक बड़े आंदोलन के लिए सभी को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया की भाकियू ( कृषक शक्ति ) संगठन नें ही सबसे पहले स्थानीय नौजवानों के रोजगार की मांग को उठाया। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी नें सभी कार्यकर्ताओं को 11 अगस्त को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का निवेदन किया। बैठक को राष्ट्रीय संरक्षक एच पी छौंकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगत चौधरी, राष्ट्रीय सलाहकार रामभरोसे शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री रणजीत सिंह, राष्ट्रीय सह सलाहकार निरंजन गॉड, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता रविंद्र प्रधान, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव रघुराज नेताजी, युवा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, प्रदेश महासचिव प्रमोद भाटी, रौताश छौंकर, जिलाध्यक्ष बुलंदशहर अनिल भाटी, संजय सिसौदिया आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान जितेंद्र प्रधान, नरेश भाटी, धर्मन रौनीजा, हरदेव सिंह, दशरथ सिंह, सतीश कुटवाया, रोहित चौधरी, सुरजन सिंह, रमन शर्मा, एल पी सिंह, आकाश शर्मा, रामकुमार भाटी, ब्रजपाल भाटी, नवीन भाटी, उमेश कुमार, बबलू सिंह, योगेश सिंह, रवि रौनीजा, अजीत भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES