जयपुर।स्मार्ट हलचल /फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के अंतिम सूची के साथ नियुक्ति की मांग को लेकर के सीफू के सामने टेंट लगाकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। फार्मासिस्टों की मांग है कि जब तक हमारी अंतिम सूची जारी नहीं की जाएगी तब तक हम धरना जारी रखेंगे। फार्मासिस्ट संघर्ष समिति के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें इससे पहले अंतिम सूची के लिए तीन बार निर्धारित तिथि दी जा चुकी है।लेकिन निर्धारित तिथि पर सरकार कोई ध्यान नहीं दी। इसी के विरोध में हम सभी फार्मासिस्ट अंतिम सूची के साथ नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। फार्मासिस्टों की मांग है कि वे लंबे समय से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर कार्य कर रहे हैं। जो की सरकार की एक जन कल्याण कारी योजना साबित हुई थी। फार्मासिस्ट ने यह भी बताया कि हमारे आठ कैडर में से 7 कैडर की भर्ती पूर्ण हो चुकी है। केवल फार्मासिस्ट भर्ती की अंतिम सूची नहीं आई, इसी के विरोध में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन के सामने इकट्ठे होकर उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद सीफू के सामने शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।धरने में प्रदेश भर के हजारों फार्मासिस्ट आए हुए हैं, उनके लिए खाने की व्यवस्था भी सीफू के सामने ही संघर्ष समिति द्वारा ही किया जा रहा है। फार्मासिस्ट ने यह भी बताया कि यदि सरकार हमें जल्दी ही नियुक्ति देती है तो हम सरकार का बहुत आभार व्यक्त करते है। फार्मासिस्टों हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ के धरना प्रदर्शन किया एवं उन्होंने बताया कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भगवान हमारी मनोकामना अति शीघ्र पूरी करेंगे।