Homeराजस्थानगंगापुर सिटीअटकी हुई स्कूटियों के तुरंत वितरण की मांग के लिए एवं शिक्षकों...

अटकी हुई स्कूटियों के तुरंत वितरण की मांग के लिए एवं शिक्षकों की कर्तव्यहीनता की शिकायत के क्रम में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा

स्मार्ट हलचल|अटकी हुई स्कूटियों के तत्काल वितरण और शिक्षकों की कर्तव्यहीनता की शिकायत को लेकर आज स्कूटी से वंचित छात्राओं ने एक अहम कदम उठाया। छात्राओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा रखी। छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि स्कूटी वितरण के लिए नोडल कॉलेज राजकीय पीजी कॉलेज, गंगापुर सिटी द्वारा पिछले कई सत्रों से स्कूटियां वितरित नहीं की गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूटी वितरण प्रभारी धर्मवीर मीणा (राजनीतिक विज्ञान सह-आचार्य) की लापरवाही और कॉलेज से बार-बार अनुपस्थित रहने के कारण छात्राएं परेशान हैं। ! छात्राओं का कहना है कि स्कूटी नहीं मिलने से उन्हें रोजमर्रा की पढ़ाई और आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना करना पड़ रहा है, जिससे आक्रोश भी बढ़ रहा है। साथ ही, प्राचार्य द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने का आरोप लगाया गया। राहत की खबर मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मौके पर ही स्कूटी वितरण प्रभारी से फोन पर बातचीत की और कल सवाई माधोपुर जाकर स्कूटी वितरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान भारती मीणा, मनीषा कंवर, विनीता माली, सुमन बाई खरवाल, खुशबू खान, निशा बैरवा, कोमल मीणा सहित कई छात्राएं मौजूद रहीं। छात्राओं की एक ही मांग – अब और इंतज़ार नहीं, स्कूटी तुरंत वितरित हो !

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES