Homeराजस्थानअलवरनारोल के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन नियमित स्टाफ की...

नारोल के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन नियमित स्टाफ की नियुक्ति व सफाई व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग

बानसूर।स्मार्ट हलचल|हरसौरा के निकटवर्ती गांव नारोल में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियमित कर्मचारी नहीं होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि केन्द्र वर्षों से बदहाल स्थिति में है, जिससे गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र पर मात्र एक एएनएम कार्यरत है, जो सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही आती है और वह भी केवल दो-दो घंटे ही मरीजों को देखती है। शेष दिनों में केन्द्र पर ताला लटका रहता है। ऐसे में सामान्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों को मजबूरी में निजी अस्पतालों या दूर स्थित सरकारी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES