(बजरंग आचार्य )
स्मार्ट हलचल|सादुलपुर, भारतीय जनता पार्टी की सादुलपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रही सुमित्रा पूनिया ने मंगलवार को राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात जयपुर में मंत्री निवास पर हुई, जहां पूनिया ने अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान सुमित्रा पूनिया ने सादुलपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए चिकित्सकों की नियुक्ति, महिला स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और एम्बुलेंस सुविधाओं में सुधार जैसी मांगें रखीं। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर-दराज तक जाना पड़ता है, जिससे आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सादुलपुर क्षेत्र की प्राथमिकताओं को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में शामिल किया जाएगा तथा जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।