नगर पालिका की अनदेखी से लाखों के कैमरे हुए कबाड़, बढ़ रहा अपराध
गंगापुर।स्मार्ट हलचल|शहर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पूर्व नगर पालिका बोर्ड द्वारा लाखों रुपये खर्च कर मुख्य चौराहों पर लगाए गए CCTV कैमरे वर्तमान बोर्ड की लापरवाही के चलते आज पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं। शहरवासियों के अनुसार कई बार लिखित व मौखिक मांग के बावजूद अब तक कैमरों की मरम्मत या नए CCTV लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
पूर्व पार्षदा कृष्णा माली ने बताया कि मुख्य चौराहों पर लगे महंगे कैमरे बंद पड़े रहने से चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर नगर पालिका की यह उदासीनता लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर रही है।
नागरिकों का कहना है कि जब शहर में सुरक्षा के लिए पहले से व्यवस्था मौजूद थी, तो उसे पुनः सक्रिय करने में नगर पालिका क्यों असफल हो रही है? रामलीला और नाटक मंचन में लाखों रुपए व्यर्थ बर्बाद करने वाली पालिका अगर आमजन की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो यह गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है।
शहरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मुख्य चौराहों पर नए CCTV कैमरे नहीं लगाए गए और पुराने कैमरों की मरम्मत नहीं करवाई गई, तो जन आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।


