दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के ग्राम तसई में उधारी के रूपयों का तकादा करने पर आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसके दो दांत तोड़ दिये और जबड़े में भी चोट आई।
तसई निवासी राजेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र राहुल शर्मा गुरुवार को सुबह नरेश पुत्र नन्नू निवासी तसई से उधारी के रूपए का तकादा करने गया तो आरोपी व पोलू पुत्र नरेश लाठी सरिया लेकर उसके पुत्र के पीछे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।हमले में राहुल के दो दांत टूट गये ,जीभ भी कट गई और जबड़े में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायल को कठूमर सीएचसी पर भर्ती कराया वहां से अलवर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













