Demand for new bypass
♦विस चुनाव में नए बाईपास की उठी मांग।
♦पुराना बाईपास नही कोई काम का,
♦प्रशासन की बेपरवाही से सुनेल में बार बार होता ट्रैफिक जाम, वाहन चालक परेशान ,
स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
झालावाड़ 19 नवंबर।
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के सुनेल कस्बे में कई वर्षों से ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बना हुआ है जिसकी हर बार सरकार से मांग करने के बाद भी अभी तक समस्या से निजात नहीं मिली है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन का तनिक भी ध्यान नहीं है।
आसपास के 80 गांव का केंद्र सुनेल कस्बा बाईपास बनने के बाद भी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। लंकापति बालाजी मंदिर से नाका नंबर एक स्थित पुलिस चौकी तक दिन में कहीं बार जाम लगना आम बात है। इस दौरान लोग आपस में तू-तू मैं-मैं करते हुए झगड़ने लगते हैं। इस मार्ग पर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति कार्यालय ,अस्पताल, पुलिस थाना, पोस्ट ऑफिस ,गैस एजेंसी ,आयुर्वेदिक अस्पताल ,होम्योपैथी अस्पताल ,मोर्चरी सीनियर स्कूल सहित कई कार्यालय होने से सुनेल सहित आसपास के गांव के लोगों का आना-जाना लगा लेता है । जिससे इस मार्ग पर यातायात दबाव अधिक रहता है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से यहां पल-पल में जाम लगता है ।जिससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी इंतजार व परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम में एंबुलेंस फंसने की जानकारी भी लोगों से सामने आई है ऐसे में रोगी की जान जाने का खतरा बना रहता है । वहीं किसान अपने उपज ट्रैक्टर ट्राली में लेकर सुनेल, भवानी मंडी ,झालरापाटन, कोटा ,नीमच ,मंदसौर भी इसी मार्ग से होकर ले जाते हैं जिससे ट्रैफिक जाम लग जाता है।
नहीं मिल रहा बाईपास का फायदा
गौरतलब है कि सरकार द्वारा बनाए गए बायपास से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं मिला है। ग्रामीणों ने पिडावा से भवानीमंडी बाईपास रोड की मांग की थी मगर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मनमानी से बायपास रोड पिड़ावा-झालरापाटन रोड पर बना दिया ।इस मार्ग की लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है जो घूमकर झालरापाटन रोड पर लिंक होता है जिससे भवानी मंडी की ओर जाने वाले वाहनों को अधिक किमी का चक्कर लगाकर गुजरना पड़ता है।
भवानी मंडी मार्ग पर बनना था बाईपास
क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग थी कि सुनेल से गुजरने वाले बाईपास को भवानी मंडी मार्ग से लिंक किया जाए लेकिन इसके उलट इसे झालरापाटन मार्ग से लिंक किया गया । वहीं भवानी मंडी मार्ग पर मात्र तीन किमी में बाईपास का निर्माण हो सकता है। घूम कर जाने की वजह से अधिकांश बड़े वाहन कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर गुजरते हैं जिससे बार-बार जाम लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में बाईपास विशेष मांग रहेगी जिसे मद्देनजर रखते हुए मतदान किया जाएगा।
वर्जन-
ग्रामीणों की मांग के आधार पर नए बाईपास का रूट देखकर बाईपास के लिए प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारियों को भिजवाया जाएगा।
नवीन मीणा
सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनेल।
♣विधानसभा चुनाव में हमारी मांगे नया बाईपास बनाई जाए जिससे कस्बे को ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सके।
ओम नागर निवासी सुनेल
♣कस्बे में लगातार भारी वाहन भी अंदर से गुजर रहे हैं जिससे कस्बे में कई बार जाम लगना आम बात है जिसकी वजह से आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
बालचंद निवासी सुनेल।
♣पुराना बाईपास बहुत लंबा होने की वजह से लोगो को कस्बे के सकरे मार्ग से गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से यह बाईपास कस्बे ग्रामीणों के लिए कोई काम नहीं आ रहा है।
विजय निवासी सुनेल।
◊पिड़ावा – भवानीमंडी मार्ग बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है वंही किसान भी फसलों को बेचने के लिए भी किसान को इसी मार्ग से निकलते हैं इस मार्ग पर निकलने वाले वाहन लंबे बाईपास से ना जाकर सुनेल के मुख्य मार्ग से होकर ही गुजरते हैं, नया बाईपास कृषि उपज मंडी के पीछे से बनाया जाए।
मोहम्मद हुसैन निवासी सुनेल।