Homeराजस्थानअलवरनई पंचायत समिति की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन

नई पंचायत समिति की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती रामपुर ग्राम कों पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपा। इससे पहलें ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत से मुलाकात कर रामपुर को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर पहले राजस्थान की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत थी, जिसमें 16 हजार से अधिक मतदाता व करीब 40 हजार की आबादी निवास करती थी लेकिन पिछले परिसीमन में रामपुर ग्राम पंचायत को विभाजित कर बहराम का बास, सबलपुरा व कल्याणपुरा कों नई ग्राम पंचायत बनाया गया था। रामपुर क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से 50 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है जों कि बानसूर पंचायत समिति मुख्यालय से काफी दूर पड़ता है। ग्रामीणों की मांग हैं कि रामपुर को केंद्र बनाकर आसपास की ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक नई पंचायत समिति का गठन किया जाए जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी व विकास कार्यों में तेजी आएगी। इधर मंगलवा, बलवा का बास व पापड़दा के ग्रामीणों ने तीनों गावों कों मिलाकर नई ग्राम पंचायत गठन की मांग को लेकर एसडीएम अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार इन तीनों गावों की आबादी 4200 है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 10 जनवरी 2025 को जारी किए गए आदेश के सभी प्रावधानों को पूरा करते हैं। ग्रामीणों ने पापड़दा को ग्राम पंचायत हाजीपुर एवं मंगलवा व बलवा का बास को सबलपुरा से अलग कर नई ग्राम पंचायत गठन की मांग की हैं। इस मौके पर मनोज यादव, पंच ख्यालीराम यादव, रामस्वरूप यादव, रामप्रताप स्वामी, बस्तीराम यादव, गणपत राम, पीसी यादव,पंच लीलाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES