ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|जनसंख्या विस्फोट के दुष्परिणामों से सरकार को अवगत कराते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर रिठोला निवासी जयपाल ओड़ की चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल तिरंगा यात्रा 15 सितम्बर को प्रारंभ होगी।इससे पूर्व पांच बार दिल्ली तक पैदल तिरंगा यात्रा कर चुके जयपाल ओड़ ने बताया कि सोमवार 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री चौराहे से अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। उनका उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण कानून से जनसंख्या विस्फोट के रहे दुष्परिणामों पर रोक लगाना है। उनके अनुसार भारत में दिन प्रतिदिन उद्योग के नाम पर जंगल की बलि दी जा रही है, जीव जंतु खत्म हो रहे हैं। हर नागरिक को रहने योग्य जगह, पीने योग्य पानी, खाने लायक भोजन सहित सभी को शिक्षा, रोजगार मिले। जनसंख्या नियंत्रण कानून इसमें एक मिल का पत्थर साबित होगा।