मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। मांडलगढ़ की ग्राम पंचायत मोटरों का खेड़ा में वन भूमि पर अतिक्रमण कर कृषि कनेक्शन कर खेती का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग व राजस्व विभाग, पटवारी की मिली भगत से वन भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती का कार्य किया जा रहा है जबकि वन भूमि पर किसी तरह का अलॉटमेंट और कृषि कनेक्शन नहीं हो सकता है, उसके बावजूद वन भूमि पर कृषि कार्य हो रहा है।
इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश के चलते ज्ञापन दे कर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।
वन भूमि पर अतिक्रमण होने से जंगली जानवरों के साथ वन क्षेत्र का कम होना और वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आना एक बड़ी समस्या है ।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अतिक्रमण हटाकर पाबंद किया जाए ताकि भविष्य में वन क्षेत्र में कोई अतिक्रमण नहीं करें।