बानसूर।स्मार्ट हलचल| निकटवर्ती ग्राम ग्वाडा के ग्रामीणों ने अवैध शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करतें हुए एसडीएम अनुराग हरित व जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से गांव के पास अवैध शराब की बिक्री से माहौल बिगड़ रहा है। इससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है और सामाजिक ताने-बाने पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। महिलाएं भी इस क्षेत्र से गुज़रते हुए स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। एसडीएम अनुराग हरित ने मामले में औरत कार्रवाई का आश्वासन दिया।


