बानसूर। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती बुर्जा ग्राम पंचायत के कुल गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने सात साल से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र बंद होने से छोटे बच्चे पोषण, प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जिला कलेक्टर, एसडीएम, विकास अधिकारी और संबंधित विभागों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण नीरज कुमार ने बताया कि केंद्र को चालू करवाने के लिए ग्रामीणों ने स्वयं 50 हजार रुपये जुटाकर भवन की मरम्मत भी करवाई, फिर भी विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र जल्द शुरू नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। विरोध में वार्ड पंच मालाराम, भानू प्रकाश, रतिराम, गोपीराम, रामेश्वर दयाल, अशोक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।


