खराब पाइप लाइन बदलने की मांग पर ग्रामीण महिलाओं ने किया एक घंटे एमडीआर 7 रोड़ को जाम,Demand for replacement of damaged pipeline
(आज़ाद नेब)
जहाजपुर /स्मार्ट हलचल।एमडीआर 7 रोड़ पर स्थित ग्राम पंचायत कुराड़िया मे पानी की पाइप लाइन खराब होने से पानी की सप्लाई पुरे गांव मे नही होने पर गुस्साई महिलाओं ने रोड़ को एक घंटे तक जाम कर दिया।
थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर देवली जहाजपुर एमडीआर 7 मार्ग पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा जाम लगा कर प्रदर्शन करने की सुचना मिली मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे ओर महिलाओं से समझाइश कर चंबल परियोजना के अधिकारी सोभागय सेनापति को मौके पर बुला गया। चंबल परियोजना अधिकारी ने आज ही नई पाइप लाइन डालकर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण महिलाओं ने जाम को खुलवाया। कोई हादसा घटित ना हो इसके लिए मौके पर हनुमान नगर थाने का भी जाब्ता बुलाया गया।
सरपंच अजीत सिंह मीणा ने बताया कि पिछले छ: माह से पाइप लाइन खराब होने की सुचना चंबल परियोजना के अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को दे थी बावजूद इसके इन्होंने ग्रामीणों की इस समस्या पर गौर नहीं किया जिसके चलते परेशान हो कर आज महिलाओं ने रोड़ पर मटके रख कर प्रशासन को अवगत कराया।