बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती नारायणपुर उपखंड के कई गांवों में रोडवेज बस सेवा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञानसिंह की ढाणी, खरखड़ी खुर्द, धाबाई की ढाणी सहित 11 गांवों में अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा व ग्रामीण ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि पीर संज्यानाथ जी मंदिर और शीतला माता जी मंदिर में रोज सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। बस सेवा नहीं होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। इन गांवों के छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में दिक्कत होती है। ग्रामीणों को तहसील, पुलिस थाना और अस्पताल जाने में मुश्किल आती है। बिजली कार्यालय और रोजगार से जुड़े कामों के लिए भी परेशानी होती है। ग्रामीणों को बानसूर, पावटा, कोटपूतली, अलवर और नारायणपुर जाने के लिए महंगे निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। कई बार प्रशासन को समस्या बताई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बस सेवा शुरू नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान ओमप्रकाश बिलाली, सुभाष सैनी, घुडाराम सैनी, सुग्गाराम, कालू योगी और विनोद प्रजापत सहित ग्रामीण मौजूद रहें।


