ज्ञानपुरा में विधायक देवीसिंह शेखावत से मिले ग्रामीण
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत बसई जोगियान से राजस्व ग्राम अम्बेडकर बास को अलग कर नई ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक देवीसिंह शेखावत के ज्ञानपुरा स्थित निजी निवास पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग को गंभीरता से लेने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत बसई जोगियान की कुल जनसंख्या 6993 है, जबकि अम्बेडकर बास की जनसंख्या 1694 और बाढ़गूजरान की जनसंख्या 873 है। पंचायतीराज के मापदंडों के अनुसार यह जनसंख्या एक नई ग्राम पंचायत के गठन के लिए पर्याप्त है। अम्बेडकर बास और बाढ़गूजरान दोनों ही राजस्व ग्राम हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में ग्राम पंचायत मुख्यालय बसई जोगियान से अम्बेडकर बास की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है, जिससे प्रशासनिक कार्यों और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने मांग की कि विकास कार्यों को सुचारु रूप से लागू करने के लिए अम्बेडकर बास को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि विधायक उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्याम सिंह तंवर, महेन्द्र सिंह शेखावत, हरिराम योगी, श्योदान सिंह, जितेन्द्र सिंह, पूरण जोगी, राजू, सन्तु राम, कजोड़, एडवोकेट सुखराम, मोहित सिंह शेखावत, लहरी राम योगी, कमल सैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।