बिन्टू कुमार
नारायणपुर )| स्मार्ट हलचल/कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदार व ग्रामीणों ने सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की हैं। ग्रामीण लीलाराम सैनी, विक्रम गुर्जर ने बताया कि बाजार में दूर-दराज से आने वाले लोगों को शौच के लिए पुरुषोत्तम मार्केट से मुख्य बस स्टैण्ड के बीच में कही पर भी सुलभ शौचालय नही होने पर दुकानदार, महिला और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते महिला व पुरुषों को सड़क किनारे या फिर खुले में शौच करना पड़ रहा हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्य बाजार में नगरपालिका से सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। इधर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) विशाल यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शीघ्र बाजार में स्थान चिन्हित कर सुविधाओं से युक्त सुलभ शौचालय बनाया जायेंगा।