दीपक राठौर
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|पटाखा व्यापार संघ के व्यापारियों द्वारा अस्थायी पटाखा लाइसेंस को जमा कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी अजित सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया कि 18 अस्थायी पटाखा लाइसेंसधारियों को दीपावली पर पटाखा बिक्री हेतु छोटा खेल मैदान पर दुकानें लगाने की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन आबादी क्षेत्र से अधिक दूर होने के कारण जनता का वहाँ आना-जाना नहीं हैं। समीप ही बिजौलियां का श्मशान घाट व भगवान के चबूतरे स्थापित होने से भी जनता में उस स्थान के बारे में गलत धारणा व भय का माहौल होने से पटाखों की बिक्री सम्भव नहीं होने से सभी 18 पटाखा लाइसेंस होल्डर्स के लाइसेंस जमा । किए जाने के साथ ही इस दरम्यान पटाखे जब्त नहीं किए जाने की मांग भी की गई।शुभम जैन,नीरज लक्षकार,मोहन सिंधी,प्रभात सोनी,प्रखर,करण सिंह,पवन लुहड़िया,लोकेश जैन,पंकज जैन,हरीश जैन,प्रदीप धाकड़,मुकेश माली व घनश्याम खटीक मौजूद रहे।


