Homeराजस्थानसांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की पहल लाई रंग, मोहनगढ़ के किसानों की मांग...

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की पहल लाई रंग, मोहनगढ़ के किसानों की मांग पर जयपुर में हुई सफल वार्ता


जैसलमेर जोन को 1200 क्यूसेक सिंचाई पानी नियमित मिलेगा
जयपुर में किसानों की मांगों पर सांसद बेनीवाल की मध्यस्थता बनी सहमति
जयपुर में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल व पूर्व मंत्री हेमाराम के नेतृत्व में किसान प्रतिमंडल की जल संसाधन विभाग एसीएस के साथ हुई वार्ता

जयपुर/जैसलमेर। स्मार्ट हलचल/जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में किसानों को कम मिल रहे सिंचाई पानी की मांग पर सोमवार को जयपुर में जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मोहनगढ में आठ दिन से चल रहे धरने को लेकर किसानों विभिन्न मांगों व मुद्दों पर जयपुर में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल व पूर्व मंत्री हेमाराम के नेतृत्व में किसान प्रतिमंडल की जल संसाधन विभाग एसीएस के साथ हुई वार्ता के बाद सहमति बनी।
गौरतलब रहे शुक्रवार को मोहनगढ़ के जीरो हैड पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी पहुँचे थे, उस दौरान जैसलमेर में नहरी सिंचाई पानी की पूर्ण आपूर्ति, नहरी पानी की चोरी रोकने, 1200 क्यूसेक पानी सप्लाई देने, नहरी विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित अभियंताओं के रिक्त पद भरने की मांग किसानों द्वारा की गई। इस पर जैसलमेर के जल संसाधन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता विफल रही थी, उसके बाद सोमवार को जयपुर में एसीएस ने किसान प्रतिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। सोमवार को जयपुर में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल व पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में किसान प्रतिमंडल की जल संसाधन विभाग एसीएस अभय कुमार के साथ इंदिरा गांधी भवन में हुई वार्ता में किसानों के मांगों पर बनी। इस दौरान एसीएस ने कहा पौंग बांध से राजस्थान को पानी कम मिल रहा हैं जिस कारण इसका असर राजस्थान के कई जिलों के किसानों पर पड़ रहा हैं। किसानों की जायज मांगों पर सहमति प्रदान कर जल्द पूरी करने के लिए आश्वस्त किया।

1 जनवरी से नियमित पानी देने की मांग पर बनी सहमति

वार्ता के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि जैसलमेर जोन के किसानों को समय पर पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण रबी की सिंचाई करने में परेशानी हो रही हैं। जिस पर स्वीकृत पानी की आपूर्ति में किसानों को 1200 क्यूसेक पानी आगामी 1 जनवरी से नियमित 15 दिन तक दिए जाने, इसके साथ ही किसानों को मिलने वाले नहर के पानी की चोरी रोकने, जैसलमेर जोन के नहरी विभाग मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित अभियंताओं के नियमित तौर पर रिक्त पद भरने, किसानों के सिंचाई पानी संचय के लिए वाटर यूनियन एसोसिएशन की सहमति पर डिग्गी निर्माण करवाने सहित किसानों की विभिन्न मांगों पर जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व विभाग ने सहमति प्रदान करने लिए जल्द समस्याओं के समाधान कराए जाने पर आश्वस्त किया।

वार्ता में यह रहे मौजूद

जयपुर में आयोजित वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की उपस्थिति में किसान प्रतिमंडल के किसान नेता साहबान खान, अचलाराम पाबडा, कैलाश बेनीवाल सहित प्रतिनिधियों और आईएनजीपी चीफ इंजीनियर रवि सोलंकी, चीफ इंजीनियर महेंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES