इंजीनियर रवि मीणा
कोटा:स्मार्ट हलचल|सिमलिया मे सर्व समाज के लोगो ने नरेश मीणा की रिहाई को लेकर सिमलिया थानाधिकारी को ज्ञापन सौपा! हाड़ोती आदिवासी मीणा समाज सुधार संघ के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मीणा व महावीर मीणा बंमोरी ने बताया कि गत दिनों झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव के सरकारी विद्यालय कि बिल्डिंग गिरने से सात मासूम बच्चों कि मौत होने व 30 से अधिक बच्चों के घायल होने की सूचना किसान नेता नरेश मीणा को मिलने पर गरीब बच्चों व पीड़ितों को न्याय दिलाने व एक करोड़ रुपए की सहायता राशि कि मांग करने को लेकर धरने पर बैठे किसान नेता नरेश मीणा व उसके साथियों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने व नरेश मीणा को रिहा करने व नरेश मीणा के खिलाफ अनर्गल मेसेज व विडियो डालने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करी। राष्ट्रीय मीणा छात्र संगठन के पवन मीणा ने बताया कि आगामी 8 अगस्त तक नरेश मीणा व उनके साथियों को रिहा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने किया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन देने में चंद्रप्रकाश मीणा, महावीर मीणा बंबोरी, महावीर मीणा कराड़िया, हेमराज मीणा, रामदयाल मीणा, विष्णु मीणा, नेमीचंद मीणा,लोकेश मीणा मनिष मीणा, लक्की मीणा, भुवनेश मीणा, विनोद मेघवाल, राकेश मीणा, मुकेश मीणा, महेश मीणा, रविन्द्र मीणा, रघुवीर मीणा, गोलु मीणा, राजेंद्र मीणा, प्रमोद मीणा, तेजकरण मीणा, अरिहंत सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।