चुनाव बहिष्कार ओर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ओम जैन
स्मार्ट हलचल/डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत का सेठवाना गाँव के सेकड़ो ग्रामीणों ने आज डूंगला पहुँच कर डूंगला उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं सहकारिता मंत्री गौतम दक, जिला कलक्टर आलोक रंजन के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे ग्रामीणों ने बताया की हमारा सेठवाना गाँव ग्राम पंचायत मुख्यालय से बड़ा गाँव होकर भी ग्राम पंचायत के दर्ज़े से वचिंत है, ग्राम पंचायत मुख्यालय से सेठवाना गाँव की दूरी भी लगभग दस किलोमीटर से अधिक होकर आने जाने के लिए भी साधन नही है, गाँव की आबादी भी लगभग 3000 से अधिक होकर गाँव मे 4 बड़े वार्ड है, इसके साथ ही सेठवाना गाँव चित्तौड़गढ़ जिले की अंतिम सीमा पर स्थित है जो की बड़ा गाँव है इस गाँव के आसपास कई छोटे गाँव गुरजनिया, झालमपुरा, छाज़वी, पराना आदि गाँव स्थित है, इन गाँवों को सेठवाना गाँव के साथ सम्मिलित करते हुए ग्राम पंचायत का दर्ज़ा दिलवाया जावे।
अगर ग्राम पंचायत का दर्ज़ा नही मिला तो करेंगे विरोध प्रदर्शन,
ग्रामीणों ने बताया की अगर हमारे गाँव सेठवाना को ग्राम पंचायत का दर्ज़ा नही मिलता है तो आने वाले चुनावो मे किसी भी राजनैतिक पार्टी का गाँव मे प्रवेश नही होने दिया जायेगा एवं साथ ही चुनाव का बहिस्कार करते हुए उग्र आंदोलन किया जायेगा।
ज्ञापन देने सेठवाना गाँव से दिनेश शर्मा, प्रकाश सुथार, उंकार फामडा, सत्यनारायण गुर्जर, दली चंद गुर्जर,शांति लाल शर्मा, कन्हैया लाल, जीवन, देवीलाल,जगदीश गायरी, देवीलाल गुर्जर, रमेश दास, कमल दास वैरागी सहित कई सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।