ग्रामीण:उच्च प्राथमिक विद्यालय नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं बच्चे
गिड़ा।स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत करालिया बेरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुतरानाडा को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ये विद्यालय 1999 से संचालित है। जिसमें 60 से 70 नामांकन है और तीन अध्यापक कार्यरत हैं । लेकिन यहां उच्च प्राथमिक की शिक्षा के लिए बालक बालिकाओं को 4 से 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस स्थिति में कई बालिकाओं को स्कूल छोड़ने की मजबूरी रहती है। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार से मांग है की हमारा इलाका अल्पसंख्यक माइनॉरिटी का है जो की शिक्षा में अति पिछड़ा है नज़दीक 3 किमी कोई उच्च अध्ययन हेतु विधालय नहीं है शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए रा.प्रा.वि.चुतरानाड़ा को क्रमोन्नत कर उच्च प्राथमिक विद्यालय किया जाए