पानी की मांग को लेकर टँकी पर चढ़े महिला- पुरुष
सूचना पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मांगे मानी फिर नीचे उतरे मोहल्ले वासी
बून्दी। स्मार्ट हलचल/शहर के वार्ड 42 और 43 में पानी की किल्लत से परेशान क्षेत्रवासियों ने सोमवार दोपहर को जलदाय विभाग कार्यलय पर प्रदर्शन कर समय पर जलापूर्ति करने की मांग की। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में मटकिया लेकर आये थे। पार्षद गोलू नायक की अगुवाई में पहुँचे प्रदर्शकारियों की जलदाय विभाग कार्यलय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों से कार्यलय के अंदर घुसने को लेकर तकरार हो गई। गुस्साए लोगों ने आक्रोश में आकर कार्यलय के गेट पर मटकिया फोड़ भारी नारेबाजी की। कुछ देर के लिए सभी प्रदर्शनकारी कार्यलय के बाहर धरने पर भी बैठे। पार्षद गोलू नायक का कहना था कि वार्ड नंबर 42,43 की हरि धाम कॉलोनी, गणेश बाग कॉलोनी, बिबनवा रोड दयानंद कॉलोनी, पायलट स्कूल के पीछे की कॉलोनी, श्रीनाथ रेजिडेंस कॉलोनी, गुलाब विहार, सूर्यमल कॉलोनी, देवनागरी कॉलोनी, देवपुरा, में पिछले 2 माह से जला पूर्ति समय पर एवं सही मात्रा में नहीं हो रही है। जलापूर्ति केवल मात्र 5 से 10 मिनट के लिए ही होती है, जिसमें संपूर्ण कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता ने 3 दिन में जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया था लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया गया। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।
कार्यलय में नही घुसने दिया तो पानी की टँकी पर चढ़े प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन के दौरान कार्यलय में घुसने कप लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोक झोंक हुई। गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर पुलिस लाइन स्थित जलदाय विभाग की पानी की टँकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करियो के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना से समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल एसडीएम दीपक मित्तल, सीओ अमर सिंह राठौड़, तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर टँकी पर चढ़े लोगो को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान भारी गर्मी से एक महिला बेहोश हो गई।