Homeराजस्थानगंगापुर सिटीआई एफ डब्ल्यू जे संगठन की सुमेरपुर (पाली) विधानसभा इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष...

आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की सुमेरपुर (पाली) विधानसभा इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंपा संगठन का मांग पत्र

साण्डेराव ,पाली। स्मार्ट हलचल/मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की सुमेरपुर विधानसभा इकाई के अध्यक्ष नटवर मेवाड़ा द्वारा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को संगठन का 13 सुत्रीय मांग पत्र सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को शीघ्र क्रियान्वित करवाने का अनुरोध किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने नटवर मेवाड़ा को देश के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन की सुमेरपुर विधानसभा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत होने‌ पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण व साफे द्वारा बहुमान भी किया ।
उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि श्री मेवाड़ा वर्ष 1988 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं , साथ ही वह सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महती भूमिका निभाते रहें हैं।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ एवं मेवाड़ा की मित्रता कृष्ण सुदामा की तरह रही है।
इस अवसर पर सुमेरपुर इकाई से जुड़े बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार बंसत गांव के कल्लाजी राठौड़ धाम गादीपति जब्बरसिंह राजपुरोहित, भरतसिंह, पुर्व सरपंच कैलाश सुथार ,अरविंद कुमार जोशी, पुखराज कुमावत,अरूण बैरवा, देवाराम मीणा,महावीर मेवाड़ा, खीमाराम मेवाड़ा, हिम्मत रांगी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES