मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
काछोला समस्या समाधान शिविर में हुए ग्रामीणों के हाथों समाधान
काछोला 18 दिसम्बर-स्मार्ट हलचल|कस्बे में फॉलोअप शिविर ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में शिविर प्रभारी काछोला तहसीलदार शैतान सिंह मीणा की अध्यक्षता में हुआ।शिविर में|शाहपुरा जिले के गठन के समय मांडलगढ़ एवं बिजोलिया क्षेत्र की शामिल की गई आठ पंचायतों राजगढ़, काछोला, थलकलां, सरथला, जस्सू जी का खेड़ा, झंझौला को जहाजपुर उपखंड से पुनः मांडलगढ़ उपखंड एवं जालिंद्री व मांगटला को जहाजपुर उपखंड से पुनः बिजोलिया उपखंड में शामिल करने की मांग को लेकर आज शिविर प्रभारी शैतान सिंह मीणा सह प्रभारी कैलाश चंद्र मीणा को क्षेत्रवासियों द्वारा ज्ञापन सोंपा गया ज्ञापन प्राप्त होने पर शिविर शैतान सिंह मीणा तहसीलदार काछोला ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भेज कर समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर काछोला प्रशासक रामपाल बलाई,भाजपा नेता संदीप सोनी,सत्यनारायण वैष्णव,सत्यनारायण बलाई,गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा,पटवारी चन्द्रवीर सिंह,रामकिशन जाट,सचिव रतिराम मीणा,केशव शर्मा,धर्मराज सिंह,यामीन मोहम्मद, रमेश धाकड़ सहित आदि उपस्तिथ थे।
ग्रामवासियों ने बाईपास से बस स्टैंड सड़क मार्ग पर रोडवेज बस एवं अन्य बसों के निर्बाध संचालन के लिए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की भी मांग करते हुए भी ज्ञापन सोंपा
इस अवसर पर संपत सिंह सोलंकी , पूर्व उपसरपंच रमेशचंद्र बसेर,डॉ एन के सोनी, मोहम्मद इस्माइल रंगरेज, बृजेंद्र सिंह सोलंकी, मुरली मुंदडा,संजय पारीक, भगवान लाल आचार्य, शंकर धाकड़, उमेश आचार्य, बाबूलाल प्रजापत, कुलदीप धाकड़ आदि मौजूद थे।
यह है आमजन को समस्या-ग्रमीणों ने शिविर प्रभारी को बताया कि सरकारी कामकाज को लेकर आमजन परेशान है,माण्डलगढ़ उपखण्ड की आठ पंचायतों को शाहपुरा नवसृजित जिला समाप्त होने के बाद भी माण्डलगढ़ उपखण्ड की बजाए जहाजपुर उपखण्ड में शामिल कर रखा है,इन आठ पंचायतों का पुलिस उपाधीक्षक ऑफिस कोटड़ी,उपखण्ड कार्यालय जहाजपुर,पंचायत समिति कार्यालय माण्डलगढ़ व जिला मुख्यालय भीलवाड़ा है,इससे एक ही व्यक्ति को अपने कामकाज के लिए चारो दिशाओं के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
शिविर प्रभारी तहसीलदार मीणा ने बताया कि शिविर में
5 सहमति बंटवारा,
11 शुद्धि पत्र,
16 नामांतरण स्वीकृत किए गए,जन्म मृत्यु पंजीकरण 4,
बाई पास चौराहा से गोल चबुतरा तक अतिक्रमण हटाना,
बाई पास से सरथला मोड़ तक अतिक्रमण
काछोला सहित आठ पंचायतों को माण्डलगढ़ उपखण्ड में शामिल करने की मांग,,
टूटी हुई पाइप लाइन को जोड़ना वार्ड नम्बर 4 नई पाइप लाइन सहित आदि कार्य हेतु आवेदन आये और दुर्गा लाल पुत्र मांगी लाल रेगर व प्रेम पत्नि रामकरण रेगर जमीन का बंटवारा,
खाता बंदी में नाम दुरुस्तीकरण
मान कंवर का होगा मांग कंवर
शिविर में हाथों हाथ समाधान हुए।


