Homeराजस्थानजयपुरपंचायत समिति व तहसील यथावत की मांग पर बाजार बंद, सड़क पर...

पंचायत समिति व तहसील यथावत की मांग पर बाजार बंद, सड़क पर उतरे ग्रामीण

महेंद्र कुमारसैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने एवं तहसील कार्यालय नगर फोर्ट को यथावत रखने की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को आज ग्रामीणों एवं व्यापार मंडल का व्यापक समर्थन मिला। समर्थन स्वरूप नगर फोर्ट में पूर्ण बाजार बंद रखा गया, जिससे जनआक्रोश और एकजुटता स्पष्ट दिखाई दी।ग्रामीण कचहरी चौक से जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां जिम्मेदार अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से तहसीलदार अथवा एसडीओ को ही ज्ञापन सौंपने की मांग की और किसी अन्य अधिकारी को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया।
अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण तहसील कार्यालय के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और ऐलान किया कि जब तक तहसीलदार स्वयं आकर ज्ञापन नहीं लेते, तब तक धरना जारी रहेगा। शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ आंदोलन के चलते नगर फोर्ट में प्रशासन के प्रति दबाव और जनसमर्थन दोनों साफ नजर आए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES