Homeराजस्थानअलवरबडियाल कला को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर 34वें दिन...

बडियाल कला को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर 34वें दिन भी धरना जारी रहा

अमर चन्द बैरवा

बड़ियाल कला में प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम

महापड़ाव की चेतावनी,

34वें दिन काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, बंद रहे कस्बे के बाजार

बांदीकुई।।स्मार्ट हलचल|बडियाल कलां क्षेत्र में उप-तहसील कार्यालय के पास पंचायत समिति की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को 34वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को तीन दिन का अंतिम अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में मांगें नहीं मानी गईं, तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास महापड़ाव सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर बैठे आंदोलनकारी ने आज काली पट्टी बांधकर भी विरोध जताया

उप-तहसील कार्यालय के पास चल रहा धरना प्रदर्शन 34वें दिन भी जारी रहा।

प्रशासन को तीन दिन का अंतिम अल्टीमेटम

आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। तहसीलदार और उप जिला कलेक्टर ने धरना स्थल का दौरा किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली-मुंबई हाईवे के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आंदोलन के समर्थन में बडियाल कलां और आसपास के गांवों-कस्बों के बाजार पूरी तरह बंद रहे। हजारों की संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे, जिससे प्रदर्शन को व्यापक जनसमर्थन मिला।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

गांवों-कस्बों के बाजार पूरी तरह बंद रहे

धरना स्थल पर आयोजित जनसभा को भगवान सहाय सैनी, गुठल कांवर, विश्राम सरपंच, चतर सिंह बांसड़ा, देवराज चाड, मीडिया प्रभारी पवन भजाक, समय सिंह बांसड़ा, तारा चंद सैनी और गुलाब सिंह कुशवाह ने संबोधित किया। वक्ताओं ने प्रशासन पर मांगों को टालने का आरोप लगाते हुए तत्काल समाधान की मांग की।

धरना स्थल पर बैठे आंदोलनकारी ने आज काली पट्टी बांधकर भी विरोध जताया
उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रशासन ने संघर्ष समिति से चर्चा कर तीन दिन का समय मांगा था। इस पर सभी पंचायतों की सर्वसम्मति से समिति ने प्रशासन को यह अंतिम अल्टीमेटम दिया। समिति ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा में समाधान न होने पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास महापड़ाव सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान समय सिंह बांसड़ा ने पुनः भूख हड़ताल की घोषणा की, लेकिन संघर्ष समिति ने आंदोलन रणनीति को ध्यान में रखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सियाराम रलावता ने बताया कि विधायक, प्रशासन और सरकार तीनों से लगातार वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा और आंदोलनकारियों से किसी भी बहकावे में न आने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES