ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के आगामी बजट को लेकर मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, चित्तौड़गढ़ की ओर से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में प्रदेश के समग्र विकास के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ जिले को मॉडल/पायलट जिला के रूप में विकसित किए जाने की मांग की गई है।
चेम्बर के अध्यक्ष सीए (डा.) अर्जुन मूंदड़ा एवं सचिव राकेश चंद्र मंत्री ने बताया कि ज्ञापन में पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन, MSME, खनिज आधारित उद्योग एवं रोजगार सृजन से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव शामिल किए गए हैं। चित्तौड़गढ़ को वर्ड हेरिटेज टूरिस्म हब के रूप में विकसित करने, गंभीरी व बेड़च नदियों के पुनर्जीवन, सीतामाता अभयारण्य के इको-टूरिज्म विकास, संगम महादेव को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल, तथा रिठोला चौराहा (एशिया स्तर के कॉरिडोर) को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग की गई है।
साथ ही होटल उद्योग को इंडस्ट्री का दर्जा मिलने के बावजूद RIICO द्वारा सुविधाएँ न मिलने पर उचित प्रावधान करने का आग्रह किया गया है। चेम्बर ने विश्वास जताया कि इन प्रस्तावों को लागू करने से चित्तौड़गढ़ राजस्थान के लिए विकास का आदर्श मॉडल बन सकता है।


