काछोला 5 मई -स्मार्ट हलचल|कस्बे वासियों ने सोमवार को जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 101 के तहत जिला कलेक्टर जसमीत संधू को मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन दिया और आपत्ति दर्ज कराई।काछोला को पंचायत समिति बनाने को लेकर जिला कलेक्टर जसमीत संधू को आपत्ति दर्ज कराने हेतु सोमवार को काछोला से प्रतिनिधि मंडल गया।मुरली मूंदड़ा ने बताया कि काछोला तहसील जिसकी आबादी वर्ष 2011 में 7350 थी और वर्तमान में 10000 से भी ऊपर आबादी है जहाजपुर व मांडलगढ़ उपखंड से 35-35 किलोमीटर दोनों के बीच एवं आसपास सबसे बड़ा व्यापार की दृष्टि से कार्यक्षेत्र एवं यहां पर सभी राजकीय कार्यालय जिसमें तहसील कार्यालय ,पुलिस थाना , सरकारी स्कूल , सहकारी समिति , पशुपालन, उच्च माध्यमिक एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल अन्य सभी कार्यालय है एवं पंचायत समिति के लिए भूमि उपलब्ध है जयपुर राजमार्ग से जुड़ा हुआ है एवं पुनर्गठन प्रक्रिया में सभी मापदंडों को पंचायत समिति बनने हेतु काछोला तहसील पूरा करती है इसलिए अपनी पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 101 के तहत आपत्ति दर्ज कराकर नवीन पंचायत समिति पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है,इसमें काछोला को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा।