सूरौठ। स्मार्ट हलचल।ग्राम पंचायत शेरपुर के सरपंच लाखन सिंह जाटव एवं ग्रामीणों ने करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को पत्र भेजकर शेरपुर में उप तहसील कार्यालय के लिए आवंटित की गई भूमि का नामांतरण खुलवाने की मांग की है। सरपंच लाखन सिंह जाटव, ग्रामीण मनोज, अमृत, सियाराम आदि ने पत्र में उल्लेख किया है कि जिला प्रशासन की ओर से गांव शेरपुर में उप तहसील कार्यालय के लिए 0. 67 हेक्टेयर भूमि 13 अप्रैल 2024 को आवंटित तो कर दी है लेकिन अभी तक भूमि का उप तहसील शेरपुर के नाम नामांतरण नहीं खुला है।


