जनता क्लीनिक की खोलने की मांग
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल /कस्बे में जनता क्लीनिक की मांग अब धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है,सोमवार को किराना व्यापार संघ व नगर हित संघर्ष समिति ने चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में लिखा की कस्बे में सामुदायिक चिकित्सालय अंडर पास के दूसरे छोर पर बस स्टेंड के पास है अंडर पास के कार्य के चलते मरीजों को करीब पांच किमी दूर घूम कर जाना पड़ रहा है साथ ही रेलवे अंडर पास पर बरसात में जल भराव की स्थिति भी रहेगी जिससे कस्बे के मरीजों को चिकित्सालय जाने में परेशानी होगी।
किराना व्यापार संघ ने कस्बे में जनता क्लीनिक खोलने की मांग की है,जनता क्लीनिक के लिए ग्राम पंचायत का भवन भी उपलब्ध है,पूर्व में इसी भवन में चिकित्सालय संचालित होता था।
इस अवसर पर किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया,व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन, नगर हित संघर्ष समिति के प्रशांत सोनी, अशोक मांदलिया,अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र जैन,किशोर गुप्ता,मुकेश गुप्ता,अरविंद महाजन,निलेश कोठारी,विनायक अग्रवाल,राकेश प्रजापत,अंतिम नांदेचा,देवेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।