स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी को ज्ञापन देकर गवर्नमेंट कॉलेज में महापुरुषों की प्रतिमाओं के शिलापट्ट पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के नामों को हटाने की मांग की है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफएस प्रांत संयोजक सीताराम गुर्जर, पदाधिकारी मनोज सैनी, बलराम गुर्जर, देव त्रिवेदी, देवेन्द्र गुर्जर ,संजय गुर्जर आदि ने बताया कि गंगापुर सिटी पीजी कॉलेज परिसर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं के शिला पट्ट पर सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों के नाम लिखे हुए हैं। इन्हें हटाया जाए।
जयपुर आयुक्तालय के निर्देश के अनुसार सरकारी कर्मचारी-अधिकारी शिलापट्ट पर नाम दर्ज नहीं करवा सकते हैं और इन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पूर्व में कॉलेज प्रिंसिपल को भी अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले को गंभीरता से लेकर कॉलेज में महापुरुषों के शिलापट्ट पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के नामों को हटवाने की मांग की है।