चारागाह जमीन से शराब की दूकान को हटाने की मांग पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
स्मार्ट हलचल टोंक/मेहंदवास थाना क्षेत्र के मोरडा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मिलकर स्थानीय गांव के चारागाह में लगी शराब की दूकान को हटाने के लिए ज्ञापन दिया है।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की बिना प्रसाशन की स्वीकृति या आदेश के चारागाह जमीन पर व्यवसाय या निर्माण नही किया जा सकता है। जो शराब की दूकान खोलना संवैधानिक दायरे से बाहर है। इस रास्ते से पढ़ने वाली लडकिया स्कूल जाती है यहाँ शराबियों का अड्डा बन जायेगा आने जाने वाली महिलाओं को छेड़खानी करेंगे तो आए दिन विवाद बढ़ेगा जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आदेश को निरस्त कर वापिस अपने स्थान पर शराब की दूकान को लगवाने की मांग की है।ग्रामीण देवराज,गुर्जर,हंसराज,मुकेश,हरजीराम,चंदालाल,सुरेश,गोपाल,गीता,मोहन,सीता,रामप्यारी,भीम सैना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा सहित अन्य लोगों ने मिलकर ज्ञापन दिया है।