गंगापुरसिटी, स्मार्ट हलचल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा करीब 2 घंटे तक विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन इसी प्रकार सवाई माधोपुर विभाग सन्योजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि पुस्तकालय खुलवाने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने विगत 5 वर्षों से संघर्ष कर रही है कहीं बार ज्ञापन ओर धरना प्रदर्शन कर दिया है लेकिन अभी तक पुस्तकालय खुलवाने का नाम नहीं लिया गया है।आज धरना प्रदर्शन में विद्यार्थियों मे काफी ज्यादा जोस दखाई दिया।एग्जाम फॉर्म चल रहे है और उसके एग्जाम चलू हो जाएगी परन्तु पुस्तकालय खुलने का नाम नही है जिससे विधार्थियों को पढ़ाई करने मे काफी ज्यादा समस्या आ रही है ।
अगर इस पर कोई कार्यवाही नही की गयी तो 16 फरबरी को अभाविप एक अग्र आंदोलन करेगी। और आन्दोलन कि सजिम्मेदरी कॉलेज प्रशासन की होगी ।
इस दौरान विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर, जिला संयोजक मनोज सैनी, पूर्व नगर सहमन्त्री रवि पंडित, अभिषेक सोनवाल, वीरेंद्र पटेल बिट्टू सैनी, सचिन गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, शिवलाहरी मीना , शेरसिंह गुर्जर,विनीत खंडीप , वीरेंद्र गुर्जर , विजय जागा, निर्मल सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहकर धरना प्रदर्शन करते रहे।