हरि शंकर माली
दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल|देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में लगातार हो रही बारिश से पनवाड़ टापू बन गया। किशन सिंह ने बताया कि ग्राम पनवाड़ सागर की भराव क्षमता 14 फिट है जबकि अभी वर्तमान में 16 फीट गेज है जिससे की 2 फीट चादर चल जाने के कारण अत्यधिक पानी आने के कारण गांव में बाढ़ के हालात हो गए। जिससे कि रोड पूरी तरह से बंद हो चुके हैं और जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और देवली से पनवाड़ होते हुए राजकोट नैनवा बूंदी का गोठड़ा रोड बिल्कुल बंद हो गया है जिससे वाहन चालकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास नाले में आज एक ट्रक सहित लगभग एक दर्जन छोटी गाड़ियां फस गई जिनको जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में अत्यधिक बरसाती पानी आ जाने के कारण पशुपालकों के जानवरों को चारे की समस्या उत्पन्न हो गई और बताया कि ग्राम पनवाड़ के रेगर मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला ,माली मोहल्ला, माता जी का चौक और कहीं घरों में पानी घुस गया ।पानी भर जाने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ऐसे हालात पहली बार नहीं देखे हैं उन्होंने बताया कि यह लगातार चार-पांच वर्षों से ही बाढ़ के हालात हो जाते हैं और इस मामले में प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। और ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड अब लगातार पनवाड़ सागर की 2 फीट चादर चल जाने के कारण 4- 5 रोज तक आवागमन बिल्कुल बंद रहेगा। जिससे उनके जानवरो को चारे की समस्या उत्पन्न हो गई। पानी भर जाने के कारण समय रहते अगर प्रशासन ग्राम पनवाड़ में पुलिया निर्माण नहीं करवाया तो आंदोलन की चेतावनी दी है।