आरएसआरडीसी के अधिकारियों को तहसीलदार ने बताई समस्या
आठ दिन में नही हुआ समाधान तो होगा उग्र आंदोलन
सड़क हादसे में अब तक दो महिलाओं की मौत दर्जनों घायल
काछोला 6 जून, स्मार्ट हलचल|त्रिवेणी- देवली वाया काछोला सड़क मार्ग पर -आरएसआरडीसी यूनिट भीलवाड़ा के अधिकारियों की अनदेखी को लेकर शुक्रवार को उपप्रधान बंटी धाकड़ के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
त्रिवेणी से देवली स्टेट हाईवे 134 के बीच सड़क मार्ग के दोनों तरफ काछोला से त्रिवेणी के बीच लगातार अंग्रेजी बबूल की वजह से हादसे हो रहे है।
जिसमें अब तक दो। महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है एवं निरंतर दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है । सड़क पर फेलेअंग्रेजी बबूल झाड़िया और खेत मालीकों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण लंबवत हुए। ग्रामीणों व वाहन चालकों ने बताया कि
इनकी वजह से वाहन चालकों को इस सड़क मार्ग पर अपने गंतव्य तक आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । कई दुर्घटनाएं हो रही है।
आर. एस.आर.डी.सी यूनिट भीलवाड़ा के अधिकारियों द्वारा गोपालपुरा व क़ुराडीया पर टोल शुल्क देने के बाद भी वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे है।वही ग्रामीणों ने मांग की की विभाग के जिम्मेवार अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करें अन्यथा बडा जन आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इसको लेकर प्रशासन के समक्ष 8 दिन का समय दिया है।वही प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र वासियों ने तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सड़क मार्ग मरम्मत,पेच वर्क,जंगल सफाई के लिए अनुमानित राशि 64 लाख रुपये में टेंडर दिया गया था लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया कि समय पर उक्त कार्य हो जाता तो हादसे में काछोला निवासी शिक्षिका मंजू देवी स्वर्णकार उम्र 45 वर्ष व जगपुरा निवासी सीमा देवी धाकड़ उम्र 30 वर्ष को इस छोटी उम्र में हादसे का शिकार नही होना पड़ता। इस अवसर पर खैराड किसान महापंचायत के अध्यक्ष डॉ एन के सोनी ने बताया कि पिछले वर्ष हुए इस सड़क मार्ग पर कार्य की संपूर्ण जांच मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर द्वारा की जानी चाहिए । ठेकेदार ने इसमें सरासर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी जांच की मांग की है। इस अवसर पर
सरथला सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर,कमलेश आचार्य,मुरली मूंदड़ा,सूरतराम गगरानी,जगदीश सोनी,मनीष मेघवंशी,शांति लाल काबरा,कैलाश गगरानी,सत्य नारायण मालू,राजेश लढा, रामचन्द्र तिवाड़ी,कैलाश मंत्री, असलम रँगरेज,सुरेश धाकड़,सहित आस पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्तिथ थे।
इनका कहना
त्रिवेणी देवली सड़क मार्ग में अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है,विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराकर समस्या के समाधान की मांग की है।
कैलाश चन्द्र मीणा
तहसीलदार-काछोला