जीत की तिगड़ी में जुटे सभी पार्टियों के दिग्गज नेता
भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली में की सभा
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक.देवली उनियारा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी पार्टियों के दिग्ज नेता गांवों कस्बों में धुंआधार रैलियां,सभा दौरे कर रहे है।जीत की तिगड़ी बिठाने व सभी वर्ग समाज के मतदाताओं को प्रभावित करने लुभाने के लिए बड़े बड़े नेता जीजान से गांवों व कस्बों का दौरा कर रहे है।शुक्रवार 8 अक्टूबर को देवली में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली में सभा को सम्बोधित किया।मुख्यमंत्री मंत्री ने कहा हमारी सरकार बनते ही विधानसभा चुनावों के वादों को पूरा किया जो 10 महीने में ही 50 प्रतिशत वादों को पुरा कर दिया है यह तो टेलर है फिल्म अभी बाकी 450 में गैस सिलेंडर दिया इस दौरान धारा 370 पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा।पेपर लिक मामलें के 200 आरोपियों को जेल में डाला है।इतना ही नही बेरोजगार युवाओं को सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में नोकरी देने की बात कही।भर्तियों का कैलेंडर निकाल दिया है।मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी पर एमओयू करने की बात कही जिसका ज्यादा फायदा टोंक जिले को होगा शीघ्र शिलान्यास भी होने वाला है।तथा हमारे संकल्प पत्र का 50 प्रतिशत कार्य हमारी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में कर दिया है।दर असल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवली उनियारा उप चुनाव हॉटस्पॉट सीट होने से दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में देवली में सभा को संबोधित किया।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से सीआईएसएफ हेलीपैड पर उतरे यहाँ से कार द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर सभा स्थल पर पहुंचे जँहा पर मुख्यमंत्री का बड़ी माला द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।इससे पहले उनियारा में भी मुख्यमंत्री की सभा हो चुकी है।दोनों डिप्टी सीएम भी देवली उनियारा का दौरा कर चुके है।ऐसे में सब चुनाव में मुकाबला ओर रोचक हो गया है।तो उधर कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना व निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना भी चुनावी मैदान में कोई कसर नही छोड़ रहे है।इस दौरान मुख्यमंत्री की सभा मे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,उप चुनाव प्रभारी ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर,जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता,पूर्व कृर्षि मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभूलाल सैनी,केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम,देव नारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना,निवाई विधायक रामसहाय वर्मा,चाकसू विधायक रामअवतार बैरवा,मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत,विधायक ललित मीणा,विधायक उदय लाल भड़ाना,विधायक राधेश्याम बैरवा,विधायक झब्बर सिंह सांखला,पूर्व सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया,नरेश बंसल,चन्द्रवीर सिंह चौहान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर,देवली शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत,दूनी मण्डल अध्यक्ष बनवारी जाट सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ लोग सभा मे मौजूद रहे।मुख्यमंत्री की सभा से पूर्व शहर युवा मोर्चा द्वारा देवली शहर में राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में दो पहिया वाहन रैली भी निकाली।