स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर स्थित हिंडोन चौराहे से उपखण्ड कार्यालय तक रैली निकाल के नारे बाज़ी के साथ सेकड़ो युवाओं ने युवा नेता पुष्पेन्द्र सांथा व अजय रामगढ़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा और उपखण्ड कार्यालय के बाहर बैठ कर नारेबाज़ी के साथ विरोध प्रदर्शन किया पुष्पेन्द्र सांथा ने बताया कि नरेश मीणा को रिहा किया जाए। विभिन्न थानों में बंद युवा साथियों की सूची जारी की जाए और उनको छोड़ा जाए, ताकि गांव में शांति लौट सके। संबंधित अधिकारियों की न्यायिक जांच कर कार्रवाई की जाए। टोंक कलेक्टर और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से समरावता गांव के किसानों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में सभी को मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान कई लोग घायल हुए हैं इनन सभी घायलों के लिए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि इस मामले में जल्द एक्शन नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा.
इस दौरान मनीराम समलेटी ,कल्लू ख़ान , नेता समलेटी , विशाल औंड , जितेंद्र समलेटी , रिंकु सांथा , अजय मीणा , अरुण गवारकी ,बीजेंद्र सांथा , सौरभ औंड ,भगतसिंह , आदि लोग मोज़ूद रहे .